मानव का शौर्य, साहस और उसकी बुद्धि-विवेक ही संसार में उसे उच्च स्थान दिलाते हैं। जिस तरह एक यौद्धा अपनी वीरता और बल के आधार पर इतिहास रचता है, उसी प्रकार एक साहित्यकार भी अपने अन्दर छुपे ज्ञान को कलम के सहारे कागज पर उकेरकर समाज को बीते समय की घटनाओं तथा प्रसंगों को कहानी या उपन्यास के रूप में परिवर्तित कर परिचय करवाता है।
प्रस्तुत पुस्तक 'ऐतिहासिक वीर गाथाएँ' में साहित्य शास्त्री एवं सुप्रसिद्ध उपन्यासकार श्री रमाकान्त पाण्डेय 'अकेले' ने अपनी लेखनी में ऐसी प्राचीन घटनाओं तथा राजा-महाराजाओं के प्रेम- प्रसंगों, प्रजा से सम्बन्धी जुड़े कार्यों, शिलालेखों, स्तम्भलेखों, अभिलेख और प्राचीन विद्वानों की कृतियाँ तथा इतिहास के अन्य स्रोतों को लघु उपन्यासों में सम्मिलित कर पाठकों को न केवल पुरातनकाल से लेकर वर्तमान तक का परिचय करवाया है बल्कि उनके मनोरंजन का भी विशेष खयाल रखा है।
'ऐतिहासिक वीर गाथाएँ' पुस्तक में 'वासवदत्ता' से लेकर 'अकल्पित विकल्प' तक कुल आठ लघु उपन्यास हैं, जिनमें उपन्यास की छोटी-बड़ी कड़ियाँ भी शामिल हैं। श्री रमाकान्त पाण्डेय 'अकेले' द्वारा प्रस्तुत उपन्यास पठनीय, संग्रहणीय तथा अति सराहनीय है।
ऐतिहासिक वीर गाथाएँ । Aitihasik Veer Gathayen
Ramakant Pandey 'Akele'