पाकिस्तान के साथ हुए युद्धों में 'कारगिल' सबसे कठिन और ताजा युद्ध है! जब पाकिस्तान ने धोखे से, छोरी-छिपे कारगिल की दुर्गम पहाडीयो मे से एक के हिस्से पर अपनी चौकियां बना दी थीं, तब कैसे भारत की थलसेना के वीर जवानो और हमारी वायुसेना ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को वहॉ रने पूरी तरह परास्त किया और फिर से सारी भूमि पर अपना तिरंगा फहराया! युद्धों के इतिहास में यह एक अभूतपूर्व विजय है! इस पुस्तक का विशेष प्रकरण है, पाकिस्तान के डिक्टेटर परवेज मुशर्रफ की हाल ही से प्रकाशित हुई पुस्तक 'इन द लाइन आफ फायर' मेइन किये गये झूठे दावोन का मुँहतोड़ उत्तर, जो इस पुस्तक के लेखक जनरल बीपी मलिक ने दिया है, पूरे प्रमाणों कं साथ! भारत-पाक संबंधो और काश्मीर की समस्या को समझने कं लिए यह पुस्तक एक आवश्यक दस्तावेज़ है!
कारगिल | Kargil
Gen. V.P. Malik