‘डार्क हॉर्स’ 21वीं सदी की सर्वाधिक लोकप्रिय हिंदी किताब है। सिविल सर्विसेस परीक्षा की हिंदी माध्यम से तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के जीवन की ऐसी जीवंत झाँकी इससे पहले किसी और किताब में देखने को नहीं मिली। देश की सर्वोच्च सम्मानित परीक्षा की तैयार करने वाला अभ्यर्थी केवल एक पढ़ने वाला जीव नहीं होता बल्कि दैनिक जीवन के क़िस्म-क़िस्म के संघर्षों से भी दो-चार होता है। यह उसी जीवन की कथा-व्यथा है। अपने गाँव-क़स्बों से बाहर निकलकर शहरी जीवन के साथ चालबद्ध होने का जो चित्रण मुखर्जी नगर की पृष्ठभूमि में रची इस कथा में है, वह अपूर्व है। पाठकीय लोकप्रियता के सम्मान के अलावा इस उपन्यास को साल 2015 का साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार भी मिल चुका है। यह इस किताब का संपादित और परिष्कृत संस्करण है।
डार्क हॉर्स | Dark Horse
Nilotpal Mrinal