राजस्थान के इतिहास में शेखावाटी का इतिहास बहुत ही महत्त्वपूर्ण और गौरवशाली है। यह नवाबी और राजपूत शासकों की युद्ध-वीरता, दानवीरता, सदाशयता, नीति चातुर्य, अटल-प्रण तथा स्थापत्य प्रेम की भावनाओं से ओत प्रोत है। यहाँ का स्थापत्य केवल राजस्थान में ही नहीं अपितु भारत और विश्व में भी अपना विशिष्ट स्थान रखता है।
इस पुस्तक के अध्ययन को सुगम बनाने हेतु इसे 6 अध्यायों में विभक्त किया गया है। यह एक समग्र रचना है जिसमें इस भूभाग के प्राकृतिक परिवेश, इतिहास, संस्कृति, समाज, धर्म और स्थापत्य के प्रत्येक पक्ष पर विस्तृत सामग्री प्रस्तुत की गई है।
इसके लेखन में शिलालेखों, स्तंभ लेखों, ख्यातों, प्राचीन वंशावलियों, भित्ति चित्रों, राजकीय पत्रों, रिपोर्ट्स, गजेटियर्स आदि का भरपूर प्रयोग करके इसे वैज्ञानिकता प्रदान की है। इनके अतिरिक्त प्रत्यक्ष दर्शन तथा स्थानीय स्थापत्य के इतिहास की जानकारी रखने वाले व्यक्तियों के ज्ञान को भी इसमें सम्मिलित करके इसे प्रमाणिक भी बनाया है। आशा है कि प्रस्तुत पुस्तक सामान्य जिज्ञासु पाठकों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों के लिए बहुत ही अधिक महत्त्वपूर्ण व उपयोगी सिद्ध होगी।
शेखावाटी का इतिहास और स्थापत्य । Shekhawati Ka Itihas aur Sthapatya
Dr. Amit Mehta